छत्तीसगढ़ी फिल्मो की हर ख़बरें, हर माह आपके पास पहुंचाने की ललक। संपादक - श्रीमती केशर सोनकर
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
हर रोल में परफेक्ट विजेता मिश्रा
– केसर सोनकर
छॉलीवुड की विजेता मिश्रा जानी पहचानी एक अच्छी अभिनेत्री है। वे अच्छी डांसर भी है। कोई भी रोल हो , उसे करने से वह घबराती नहीं। विजेता का कहना है कि कोई भी रोल बड़ा या छोटा नही होता । फिल्म में हर रोल का एक अलग महत्व होता है।
विजेता फिल्म ‘जानू आई लव यू यार’ में तेजस गोहेल के साथ लीड रोल में नजर आई । इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। इसके बाद फिल्म ‘असली कलाकार’ में खलनायिका के रोल को बखूबी निभाया और 2019-2020 का बेस्ट फीमेल खलनायिका का अवार्ड अपने नाम कर लिया।
साईं कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर पर बन रही फिल्म कुरुक्षेत्र में विजेता एक अलग रोल में नजर आएगी। इस फिल्म में विजेता करन खान की बहन का रोल निभा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें