छत्तीसगढ़ी फिल्मो की हर ख़बरें, हर माह आपके पास पहुंचाने की ललक। संपादक - श्रीमती केशर सोनकर
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021
फिल्म प्रेम युद्ध से डेब्यू करने जा रही हैं मिस ब्यूटी क्वीन वीणा सेन्द्रे
मॉडलिंग से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली मिस वीणा सेन्द्रे को हर कोई जानता है। आज उनके काम से, उनकी अप्सरा सी खूबसूरत से सभी लोग उन्हें जानते हैं। छत्तीसगढ़ की वीणा सेन्द्रे सन् ख्0क्म् में मिस इंदौर श्री, सन् ख्0क्त्त् में मिस सेंट्रल इंडिया छत्तीसगढ़, सन् ख्0क्त्त् में मिस ट्रांस क्वीन इंडिया और सन् ख्0क्9 में मिस इंटरनेशनल क्वीन का खिताब हासिल चुकीं हैं। वीणा मॉडलिंग के क्षेत्र में रनवे शो- लक्मे फैशन वीक, बैंगलोर फैशन वीक, लखनऊ फैशन वीक और आगरा फैशन वीक में इन सबमें वाक कर चुकी हैं। छत्तीगढ़ टूरिज्म विभाग की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकीं हैं। बॉलीवुड के कलाकारों में श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं। छॉलीवुड में पद्म श्री अनुज शर्मा को फॉलो करती हैं। वे बताती हैं कि उनकी फिल्म हमेशा देखती हूं। मैं गर्व करती हूं कि छत्तीसगढ़ के कलाकार अनुज शर्मा को एक बड़ा राष्ट्रीय सम्मान पदम श्री मिला हैं। एक वे कहती हैं डायरेक्टर सतीश जैन सर की फिल्म में हमेशा नया थॉट रहता है जिससे उनके काम को बहुत पसंद करती हूं। फिल्म प्रेम युद्ध के डायरेक्टर सुमीत मिश्रा को धन्यवाद देना चाहूंगी कि वे मुझे इस फिल्म में लीड रोल के लिए आफर किया। फिल्म प्रेम युद्ध बहुत अच्छी हैं। लोगों का ध्यान जरुर खींचेगा। लोग इस फिल्म को दोबारा देखने सिनेमाघर जरुर जाएंगे। वीणा सेन्द्रे का एक ही सपना है कि वे एक सफल अभिनेत्री बने। मिस वीणा एक सरल सहज अभिनेत्री हैं। फिल्म प्रेम युद्ध से डेब्यू करने जा रही मिस वीणा सेन्द्र से हुई बातचीत के कुछ अंश -
0 मॉडलिंग से अभिनय के क्षेत्र में कैसे आना हुआ?
00 बचपन से एक्टिंग का शौक था। डायरेक्टर सुमीत मिश्रा ने मेरे शौक को साकार किया। फेसबुक से मेरी तस्वीर देखा। दो-चार लोगों से बात किया और फिर मोबाइल नंबर लेकर बातचीत कर फिल्म प्रेम युद्ध के लिए मीटिंग रखी। फिल्म प्रेम युद्ध में एक नॉटी , इमोशनल का करैक्टर करने को मिला हैं।
0 ये आपकी पहली फिल्म है तो कुछ परेशानी हुई होगी?
00 हां, पर डायरेक्टर सुमीत मिश्रा का मुझे बहुत सपोर्ट मिला। प्रोड्यूसर आशीष शर्मा बहुत ही दिलदार है जिन्होने छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को कुछ नया देने के लिए कदम उठाया। दिल खोल अपना पैसा लगाया है। फिल्म की टीम का भी अच्छा सपोर्ट रहा। बोलने में असमर्थ थी तो डायरेक्टर सुमीत मिश्रा ने मुझे बहुत सपोर्ट किए। सुमीत मिश्रा के साथ काम करने का अच्छा एक्सपीरियंस रहा और जब भी सेट पर रहते थे तव पॉजिटिव वातावरण रहता था।
0 क्या आप अपने काम से संतुष्ट हैं?
00 हां, मैं अपने काम से संतुष्ट हूं। मुझे विश्वास है कि मैं अपना काम क्00 प्रतिशत सही की हूं। परंतु लोग बताएंगे कि मैं अपना काम सही की हूं या नहीं।
0 आप किस तरह का रोल करना पसंद करेंगी?
00 हर तरह का रोल करना पसंद करुंगी पर चैलेंजिंग करैक्टर करना ज्यादा पसंद करुंगी।
0 आपका कोई सपना हो जिसे पूरा होते हुए देखना चाहती हैं।
00 एक सफल अभिनेत्री बनूं और लोग मुझे मेरे काम से जाने, पहचाने।
0 ट्रांस ब्यूटी क्वीन बनने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा।
00 स्पेशल डाइट लेना, जिम जाना, योगा करना , वहीं खाना जो हेल्थ और स्कीन के लिए सही हो। मेहनत करने के लिए पीछे कभी नहीं हटी।
0 ट्रांस ब्यूटी क्वीन कांटेस्ट में भाग लेने के लिए परिवार का कितना सपोर्ट रहा।
00 मेरे परिवार का पूरा सपोर्ट रहा और छत्तीसगढ़ की जनता का भी पूरा सहयोग मिला।
0 आपको सबसे ज्यादा खुशी कब हुई।
00 ट्रांस ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने के बाद जब लोग बोले छत्तीसगढ़ की बेटी तब मुझे बहुत खुशी हुई।
0 आप जनता/दर्शकों को क्या संदेश देना चाहती है?
00 प्रेम युद्ध एक अच्छी फिल्म हैं लोग इस फिल्म को देखने जरुर जाएं । लोग खूब मेहनत करें ताकि सब लोग उन्हें उनके काम से जाने तथा पहचाने। कभी भी मेहनत करने से नहीं घबराएं।
0 मॉडलिंग से अभिनय के क्षेत्र में कैसे आना हुआ?
00 बचपन से एक्टिंग का शौक था। डायरेक्टर सुमीत मिश्रा ने मेरे शौक को साकार किया। फेसबुक से मेरी तस्वीर देखा। दो-चार लोगों से बात किया और फिर मोबाइल नंबर लेकर बातचीत कर फिल्म प्रेम युद्ध के लिए मीटिंग रखी। फिल्म प्रेम युद्ध में एक नॉटी , इमोशनल का करैक्टर करने को मिला हैं।
0 ये आपकी पहली फिल्म है तो कुछ परेशानी हुई होगी?
00 हां, पर डायरेक्टर सुमीत मिश्रा का मुझे बहुत सपोर्ट मिला। प्रोड्यूसर आशीष शर्मा बहुत ही दिलदार है जिन्होने छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को कुछ नया देने के लिए कदम उठाया। दिल खोल अपना पैसा लगाया है। फिल्म की टीम का भी अच्छा सपोर्ट रहा। बोलने में असमर्थ थी तो डायरेक्टर सुमीत मिश्रा ने मुझे बहुत सपोर्ट किए। सुमीत मिश्रा के साथ काम करने का अच्छा एक्सपीरियंस रहा और जब भी सेट पर रहते थे तव पॉजिटिव वातावरण रहता था।
0 क्या आप अपने काम से संतुष्ट हैं?
00 हां, मैं अपने काम से संतुष्ट हूं। मुझे विश्वास है कि मैं अपना काम क्00 प्रतिशत सही की हूं। परंतु लोग बताएंगे कि मैं अपना काम सही की हूं या नहीं।
0 आप किस तरह का रोल करना पसंद करेंगी?
00 हर तरह का रोल करना पसंद करुंगी पर चैलेंजिंग करैक्टर करना ज्यादा पसंद करुंगी।
0 आपका कोई सपना हो जिसे पूरा होते हुए देखना चाहती हैं।
00 एक सफल अभिनेत्री बनूं और लोग मुझे मेरे काम से जाने, पहचाने।
0 ट्रांस ब्यूटी क्वीन बनने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा।
00 स्पेशल डाइट लेना, जिम जाना, योगा करना , वहीं खाना जो हेल्थ और स्कीन के लिए सही हो। मेहनत करने के लिए पीछे कभी नहीं हटी।
0 ट्रांस ब्यूटी क्वीन कांटेस्ट में भाग लेने के लिए परिवार का कितना सपोर्ट रहा।
00 मेरे परिवार का पूरा सपोर्ट रहा और छत्तीसगढ़ की जनता का भी पूरा सहयोग मिला।
0 आपको सबसे ज्यादा खुशी कब हुई।
00 ट्रांस ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने के बाद जब लोग बोले छत्तीसगढ़ की बेटी तब मुझे बहुत खुशी हुई।
0 आप जनता/दर्शकों को क्या संदेश देना चाहती है?
00 प्रेम युद्ध एक अच्छी फिल्म हैं लोग इस फिल्म को देखने जरुर जाएं । लोग खूब मेहनत करें ताकि सब लोग उन्हें उनके काम से जाने तथा पहचाने। कभी भी मेहनत करने से नहीं घबराएं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें