छत्तीसगढ़ी फिल्मो की हर ख़बरें, हर माह आपके पास पहुंचाने की ललक। संपादक - श्रीमती केशर सोनकर
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
फिल्म समीक्षा - मानव तस्कर पर आधारित फिल्म ‘प्रेमयुद्ध’
- केसर सोनकर
कलाकार - जयेश, राजेश, अजय पटेल, वीणा सेन्द्रे, दिव्या यादव, पुष्पांजलि शर्मा, अनिल शर्मा, विक्रम राज, संजू साहू
निर्देशक- सुमित मिश्रा
प्रोड्यूसर - आशीष शर्मा
फिल्म प्रेमयुद्ध आज 10 दिसम्बर को रिलीज हुई। फिल्म देखकर निकले दर्शकों के मन में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला कि इस फिल्म में फाइटिंग जबरदस्त है। फिल्म ड्र्ग्स और मानव तस्कर पर आधारित है। फिल्म के नायक जयेश और विलेन अजय पटेल और नायिका के रोल में ब्यूटी क्वीन वीणा सेन्द्रे है। नायिका की सहेली संजू साहू है। माता पिता की भूमिका अनिल शर्मा और पुष्पांजलि शर्मा ने निभाए हैं। अजय पटेल का फिल्मी कैरियर छॉलीवुड में ससुराल फिल्म से शुरुआत हुई है। ससुराल में दर्शकों का उन्हें बहुत प्यार मिला। फिल्म प्रेमयुद्ध में माफिया का किरदार में फिट नजर आए। माना जा रहा है कि इस फिल्म से छॉलीवुड को एक बड़ा बॉडी बिल्डर खलनायक मिला है।
कहानी
फिल्म की कहानी गांव के एक साहू परिवार के भाई बहन से शुरु होती है। भाई कृष्णा साहू (जयेश) और बहन काव्या साहू (दिव्या यादव) है। दोनों भाई बहन में बहुत प्यार रहता है। बहन काव्या का मानव तस्कर ने किडनैप कर लेता है। भाई कृष्णा पुलिस विभाग में पदस्थ है और डि़टेक्टिव रुप में अपनी बहन काव्या की तलाश करते है। इसी बीच नायिका रागिनी (वीणा सेन्द्रे) का कृष्णा से जुगाड़ू राजू (तरुण बघेल) का मोटर गैरेज में मुलाकात होती है और वह नायक को देखते ही वह उससे प्यार करने का नाटक करती है। नायिका रागिनी मानव तस्कर जावेद (अजय पटेल) से मिली रहती है। रागिनी ही काव्या का किडनैप करवाती है। फिल्म में शिवा (राजेश पंडया) का रोल काफी मजेदार है जो नायिका रागिनी को प्यार करता है। उसे शाहरुख खान स्टाइल में प्रपोज भी करता। शिवा (राजेश पंड्या) जुगाडू राजू (तरुण बघेल) के साथ मिलकर बीच बीच में कॉमेडी करते नजर आए। फिल्म में नायक कृष्णा (जयेश) और खलनायक जावेद (अजय पटेल) का फाइट देखते ही बनता है। साऊथ स्टाइल पर फाइट फिल्म में जान डाल दिया है। फिल्म में उर्वशी साहू और किशोर मंडल भी थोड़े ही समय के लिए नजर आए। फिल्म प्रेमयुद्ध कॉमेडी पारिवारिक है। फिल्म अच्छी बनी है। आगे फिल्म की कहानी जानने के लिये आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. फिल्म प्रेमयुद्ध का फिल्मांकन रायगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर सुमित मिश्रा ने कहानी को हर पहलू से मजबूत बनाने की कोशिश की है। फिल्म में गाने 5-6 है जो कर्णप्रिय है। गीत लिखे है सलाम ईरानी ने, संगीत सुनील सोनी का है। फाइटमास्टर मधु अन्ना का है। फिल्म की कास्टिंग भी काफी अच्छी की हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें