मंगलवार, 14 जनवरी 2020

“आ जा नदिया के पार” ज्ञानेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट

एक्शन से भरपूर रोमांटिक एवं पारिवारिक फिल्म  
अरुण बंछोर छॉलीवुड स्टारडम 

श्रीराम मोशन पिक्चर्स के बेनर तले बनी निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी की फिल्म “आ जा नदिया के पार” उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस फिल्म में उन्होंने दर्शकों की पसंद का विशेष ख्याल रखा है और वो सब कुछ देने की कोशिश की है जो छत्तीसगढ़ की जनता फिल्मों में देखना चाहती हैं. ये फिल्म श्री तिवारी की दिशा और दशा दोनों तय करेगी. “आ जा नदिया के पार” एक ऐसी फिल्म है जिसमे आपको रोमांस भी मिलेगा तो एक्शन ,मारधाड़ ,सन्देश , शानदार लोकेशन भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म की कहानी पारिवारिक है जो मौजूदा हालातों को प्रदर्शित करती है. कहानी क्या है ये हम अभी नहीं बताएँगे इसके लिए आपको टाकीजों तक जाना होगा. पर यह जरुर है कि फिल्म देखकर आपको कहीं भी निराशा नहीं होगी. ज्ञानेश तिवारी का निर्देशन में बेहतर अनुभव है., फिल्म के नायक अशरफ अली है और नायिका आस्था दयाल दोनों के अभिनय में माहिर हैं और कम समय में इस फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई है. दोनों की फिल्मे टाकीजों में पहले भी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है. अशरफ ने प्रेम के बंधना और ले चल नदिया के पार में तो आस्था ने तहूँ कुंवारा महूँ कुंवारी में लोगो का दिल जीता है. विनायक अग्रवाल एक मझे हुए बेहतरीन कलाकार हैं, सरला सेन का अभिनय हमेशा लोगो को पसंद आया है इस फिल्म में भी सरला ने अपना अच्छा अभिनय देने की कोशिश की है. अन्य कलाकार है मंदिरा नायक, दूजे निषाद, विनोद. टाईटल गीत खुद निर्माता ज्ञानेश तिवारी ने लिखे हैं तो संगीत दिया है अभिनव तिवारी ने. अभिनव और चम्पा निषाद के स्वर से गाने सजे हैं. फिल्म में चार गाने हैं जो दर्शकों को पसंद आयेगा, ऐसी उम्मीद है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें