रायपुर। नए साल की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म होगी दबंग देहाती। यह फिल्म बनकर प्रदर्शन के लिए तैयार है। २२ जनवरी को प्रदेश के सिनेमाघरों में आने की चर्चा है। वैसे तो कई फिल्मे रिलीज की प्रतीक्षा में है जिसमे चंद्रशेखर चकोर की फिल्म चक्कर गुरूजी के और क्षमानिधि मिश्रा की फिल्म ऑटो वाले भांटो प्रमुख है। दबंग देहाती के सुपर स्टार करन खान और मुम्बई की प्रियंका परमार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। नियाज खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोजदीप एक कॉमेडियन के रूप में और श्वेता शर्मा तथा राजेश पंड्या एक अलग भूमिका में दिखेंगे। अमित प्रधान के गीतों को सुनील सोनी और छाया चंद्राकर ने स्वर दिया है। नई तारिका दिव्या यादव की इस फिल्म के साथ छालीवुड में एंट्री हो रही है। महेंद्र कपूर, शेखर चौहान, महबूब खान, मास्टर रजा खान, अरविन्द गुप्ता विशु ध्रुव इस फिल्म में दिखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें