छत्तीसगढ़ी फिल्मो की हर ख़बरें, हर माह आपके पास पहुंचाने की ललक। संपादक - श्रीमती केशर सोनकर
सोमवार, 8 नवंबर 2021
‘डॉ सहाय’ को जयाप्रदा के हाथों मिला अखंड भारत गौरव सम्मान
0 एक बार फिर हुआ छॉलीवुड का नाम रोशन
प्रख्यात चिकित्सक, अभिनेता एंवं समाज सेवी प्रो. डॉ अजय सहाय को अतिविशिष्ट समाज सेवाओं के लिए चंडीगढ़ में आयोजित एक विशेष समारोह में अखंड भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें प्रख्यात अभिनेत्री व पूर्व सांसद सुश्री जयाप्रदा व अभिनेता राजपाल यादव के हाथों प्राप्त हुआ।
डॉ अजय सहाय दूरदर्शन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी क्वीन ,पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई की बायोपिक बनाई गयी फिल्म में डॉ. तीजन बाई के नाना के किरदार निभाए हैं। डॉ सहाय अपने अभिनय से छॉलीवुड ही नही बल्कि बॉलीवुड तक लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। गरीबों के डॉक्टर’ व ‘गरीबों के मसीहा’के नाम से पूरे अंचल में प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक व ह्रदय रोग विषेशज्ञ डॉ अजय सहाय को छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु भोला पठार पर्यटन स्थल द्वारा डॉ. तीजन बाई के हाथों विशेष सम्मान भी प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के साथ-साथ डॉ सहाय का समाज सेवा, शिक्षा, साहित्य में भी उल्लेखनीय योगदान हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें