छत्तीसगढ़ी फिल्मो की हर ख़बरें, हर माह आपके पास पहुंचाने की ललक। संपादक - श्रीमती केशर सोनकर
सोमवार, 8 नवंबर 2021
‘भाई भाई के मया’ टारजन का ड्रीम प्रोजेक्ट
शुभ्रा फिल्म के बैनर तले बन रही निर्माता निर्देशक विक्की सिंह राजपुत (टारजन) की फिल्म ‘भाई भाई के मया ’ उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म में उन्होंने दर्शकों की पसंद का विशेष ख्याल रखा है और वो सब कुछ देने की कोशिश की है जो छत्तीसगढ़ की जनता फिल्मों में देखना चाहती हैं. जिसमें आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा तो एक्शन ,मारधाड़ ,सन्देश , शानदार लोकेशन भी देखने को मिलेगा.
इस फिल्म की कहानी पारिवारिक है जो मौजूदा हालातों को प्रदर्शित करती है. फिल्म के नायक एक्शन स्टार विक्की सिंह राजपुत (टारजन) और पुनीत सोनकर अपने कई फिल्मों में अपने अभिनय कर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई है. दोनों की फिल्में टाकीजों में पहले भी अच्छा प्रदर्शन हो चुकी है. नायिका आशी सोनी और बरखा मानिकपुरी की यह पहली फिल्म है। उम्मीद है इस फिल्म से दोनों नायिका अपनी अदाओं से दर्शकों को आकर्षित करेंगी। संगीता निषाद बेहतरीन कलाकार हैं, उनका अभिनय हमेशा लोगों को पसंद आया है इस फिल्म में भी संगीता ने अपना अच्छा अभिनय देने की कोशिश की है. अन्य कलाकार है डोमार सिंह ठाकुर, घनश्याम वर्मा, जयंत साहू, टीकम सिंह, रितेश दुबे, लहरे दादा, केशर सोनकर, प्रमिला रात्रे, कुणाल सिंह ठाकुर जानी नेताम, अमरौतिन धृतलहरे, श्रीराम साहू, संतोष थापा, महराज जी, भजन मानिकपुरी, लव कुमार, सोहन,राहुल कश्यप, दास मानिकपुरी, रवि दीवान, सोनू ठाकुर, उमेशदीप, मयंक तिवारी, , दिलीप भारद्वाज, चंदन साहनी, मनहरण साहू, कविता, कृृष्णा निषाद, यशवंत धीवर, अनमोल, भास्कर, संत, संजय , राजा, बोधन साहू विनोद, लवकुमार, राहुल है। बाल कलाकार महिमा सिंह राजपूत है।इस फिल्म के कैमरामेन, शैलेन्द्र वर्मा हैं। फाइट मास्टर ,गीत , संगीत विक्की सिंह राजपुत (टारजन) है। विक्की सिंह राजपुत और महिमा सिंह राजपुत ने स्वर दिए हैं। फिल्म के गाने दर्शकों को पसंद आयेगा, ऐसी उम्मीद है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें