बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

माँ बेटे के दर्द भरे जसगीत है “दाई तोर ममता के करजा”


एक बेटा अपनी जन्मदात्री माँ का कर्जा जिंदगी भर नहीं उतार सकता। चाहे वह अपनी माँ के लिए कुछ भी कर लें. निर्माता निर्देशक मनोज दीप ने बहुत ही दर्द भरे जसगीत यूट्यूब पर पेश किया है जिसे सुनकर आँखों में आंसू भर आता है. जसगीत की भावना बहुत ही साफ सुथरी और दिल को छू लेने वाली है.इस जसगीत से बहुत ही प्रेरणा मिलती है.इसमें यह बताया गया है कि “दाई तोर ममता के करजा” मई कैसे उतारूं। जानी मानी कलाकार उर्वशी साहू ने जबरदस्त अभिनय किया है. कॉमेडी के लिए मशहूर चुलबुली अभिनेत्री ने दर्द भरा अभिनय किया है. निर्देशक मनोज दीप को उम्मीद थी कि उर्वशी साहू कॉमेडी के अलावा यह भावुक अभिनय भी बेहतर ढंग से कर लेगी। जिसमे उर्वशी साहू खरा उतरी है.स्वर दिया है विनोद वर्मा ने. गीत सरिता लहरे की है, संगीत दिया है विवेक शर्मा ने और इसे कैमरे में कैद किया है संजय महतो ने.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें