गुरुवार, 16 जून 2016

अपराधों के खिलाफ सख्त क़ानून की जरुरत

 एक्टिंग के प्रति शौक नहीं , पागलपन है 
क्राइम पेट्रोल के इन्स्पेक्टर गुलशन पांडे से ख़ास चर्चा 
- अरुण बंछोर
सोनी चैनल की सत्य घटनाओं पर आधारित चर्चित धारावाहिक क्राइम पेट्रोल में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने वाले गुलशन पांडे का कहना है कि देश में अपराधों के खिलाफ सख्त क़ानून की जरुरत है। ताकि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके। वे कहतें हैं कि पुलिस का रोल निभाने में अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि
 पुलिस तो अपना काम करती है, लेकिन न्याय व्यवस्था पर बोझ के चक्कर में लोगों को न्याय मिलने में देरी होती है। हमारा काम लोगों को देश व प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए जागरूक करना है। पांडे फिल्म वांटेड में आईपीएस, अतिथि तुम कब जाओगे में रावण, हरियाणवी पृष्ठभूमि पर आधारित सीरियल ना आना इस देश लाडो... में छोटी-छोटी भूमिकाएं कर चुके हैं अब उन्हें क्राइम पेट्रोल सीरियल ने घर-घर तक पहचान दिला दी हैं। डर्टी पिक्चर में डायरेक्टर की भूमिका में गुलशन पांडे का डॉयलाग- स्टार जब खत्म होने लगते हैं तो अंधेरे में खो जाते हैं, खालीपन का अंधेरा जब खाने लगता है तो सबसे पहले स्टार की चमक को खा जाता है, दर्शकों को आज भी याद है। श्री पांडे आज राष्ट्रीय हिन्दी मेल के दफ्तर आये तो हमने उनसे हर पहलुओं पर बात की है।
आपको एक्टिंग का शौक कैसे हुआ?
एक्टिंग के प्रति शौक नहीं , पागलपन है। शौक तो ख़त्म हो जता है पर पागंलपन हमेशा बना रहता है। ये मेरा जूनून है जो कभी ख़त्म नहीं होगा।
क्राइम पेट्रोल से आपको घर-घर पहचान मिली। एक्टिंग का सफर आपने कहाँ से शुरू किया?
करीब 10 वर्ष पहले पंजाब से मुंबई आकर एक्टिंग की शुरूआत की थी। इसके बाद एक्टिंग का सिलसिला जारी हुआ, जो आज भी जारी है। इससे पहले कलर्स चैनल पर भी सीरील किए हैं और नॉन हिंदी मूवी में भी एक्टिंग करने का मौका मिला।वांटेड में आईपीएस, अतिथि तुम कब जाओगे में रावण, हरियाणवी पृष्ठभूमि पर आधारित सीरियल ना आना इस देश लाडो किया। अब क्राइम पेट्रोल कर रहा हूँ।
क्राइम पेट्रोल में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में होते हैं। क़ानून के प्रति आपकी क्या सोच है?
देश में अपराधों के खिलाफ सख्त क़ानून की जरुरत है। ताकि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके। लेकिन न्याय व्यवस्था पर बोझ के चक्कर में लोगों को न्याय मिलने में देरी होती है। अपने काम के प्रति लोग ईमानदार हो जाये और दूसरों की तरफ ना देखें तो अपराध घाट जाएगा।
क्राइम पेट्रोल से आप लोग क्या सन्देश देना चाहते हैं?
पुलिस तो अपना काम करती है। हमारा काम लोगों को देश व प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए जागरूक करना है।
आपकी कोइ ख्वाहिश हो जो  हुए देखना चाहते हैं और आदर्श किसे मानते हैं?
मै  अपने आदेश को ऊंचाईयों पर देखना चाहता हूँ। दुनिया में अपने देश का मान सम्मान हो। मेरी ख्वाहिश एक अच्छे एक्टर बनने की भी रही है। अमिताभ बच्चन को मै अपना आदर्श मानता हूँ। उन्हें देखकर उनके जैसे लम्बे होने का अभ्यास किया। पागलपन की हद तक जाकर काम किया है मैंने।
आपको कैसा रोल पसंद है?
मुझे इमोशनल रोल पसंद है पर ऐसा रोल मिलता नहीं है। जो मिल रहा है उससे मै  संतुष्ट हूँ।
छत्तीसगढ़ आकर आपको कैसा लगा?
बहुत अच्छा लगा। प्रदेश खूबसूरत है यहां के लोग भी अच्छे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें