मन, मुस्कान, उत्तम ,नेहा ,जीत शर्मा, उपासना , विलास ,उर्वशी, रजनीश , निशा चौबे है अब श्रेष्ठ
छालीवुड में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं लेकिन सर्वश्रेष्ठ कलाकारों के चेहरे इस बार बदल गए है। मन कुरैशी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं तो उत्तम तिवारी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक हैं। हेमलाल कौशल सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन है , तो उर्वशी साहू और उपासना वैषणव सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री हैं। नेहा शर्मा सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री , निशा शर्मा सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री ,रजनीश झांजी सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता और विलास राउत सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर हैं।
- अरुण बंछोर
----------------------
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता मन कुरैशी
सर्वश्रेष्ठ नायिका मुस्कान साहू
छालीवुड स्टारडम सिने अवार्ड में मुस्कान साहू को 2018 की सर्वश्रेष्ठ नायिका का अवार्ड दिया गया. फिल्म आई लव यूं के लिए उन्हें यह खिताब मिला है. छत्तीसगढ़ की नेचुरल व्यूटी क्वीन कहीं जाने वाली मुस्कान साहू छॉलीवुड के लिये कोई नया नाम नहीं है, कई वीडियों एलबम के जरिये उन्होने दर्शकों में अपनी खास पहचान बनाई है। हाल ही में उनकी फिल्म आई लब यू को काफी पसंद किया गया। शायद इसी का परिणाम है कि उनके पास अब फिल्मों की लाइन लगी है। मुस्कान को यूट्यूब पर काफी लाइक मिलते है उनके द्वारा अभिनीत वीडियो एलबम हो या कॉमेडी सीन लाखों बार सोशल मीडिया में देखे जा चूके है। इसके अलावा मुस्कान साहू ने अनेक एलबमों में अपने नृत्य का जादू भी बिखेरा है इसी का परिणाम है कि वो आज छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में एक खास मुकाम पर है।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक उत्तम तिवारी
सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता हेमलाल कौशल
छालीवुड स्टारडम सिने अवार्ड में हेमलाल कौशल को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन को अवार्ड गया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है हेमलाल कौशल, जिसकी धमक बॉलीवुड में भी सुनाई देती है। जहाँ भी जाते हैं, कुछ न कुछ जुगाड़़ कर ही आते हैं। वे सिर्फ कलाकार नहीं है बल्कि बहुप्रतिभा के धनी है।वे कई फिल्मों में कलाकारों को हंसाते नजर आये हैं.उन्होंने फिल्म आई लव यूं में दर्शकों का अच्छा खासा मनोरंजन किया है.
सर्वश्रेष्ठ सहनायिका
अन्नू शर्मा खलनायक
छालीवुड स्टारडम सिने अवार्ड में सुंदर मोर छत्तीसगढ़ के खलनायक अन्नू शर्मा ने तमाम बड़े खलनायकों को
पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवार्ड अपने नाम किया। ये उनकी दूसरी फिल्म थी और अपने बेहतर अभिनय के दम पर अवार्ड हासिल किया। उन्होंने अवार्ड लेने के बाद छालीवुड स्टारडम से कहा कि ये मेरे लिए सुखद क्षण है। किसी लिए हो यह सबसे बड़ा दिन होता है.
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर विलास राउत
कोरियोग्राफर विलास राउत आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वे जितने अच्छे कोरियोग्राफर है उतने ही अच्छे मेकअप में और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी है।
उन्हें इस साल सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर का अवार्ड दिया गया। उनका कहना है कि मैंने बहुत संघर्ष किया है। जब मैं शुरू में आया था तो मेरा कोइ ठिकाना नहीं था। फिल्मों में कोरियोग्राफी का मौका मिलने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। वे कहते हैं की आज हर माता-पिता अपने बच्चों को बहुआयामी बनाना चाहते हैं लेकिन करियर की जब बात आती है तो सिर्फ इंजीनियरिंग या डॉक्टरी जैसे बरसों से चले आ रहे रुढि़वादि क्षेत्रों में ही आगे बढऩे पर जोर दिया जाता है। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पेंटिंग भी करे, गाए भी, नाचे भी पर करियर की बात आते ही इन क्षेत्रों से मुंह फेर लिया जाता है।यदि गहराई से सोचा जाए तो नाचने-गाने जैसे क्षेत्र में भी अच्छा पैसा और नाम कमाया जा सकता हैं। कोरियोग्राफी आज एक नए और अनोखे करियर के रूप में सामने आया है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अधिक समस्या भी नहीं होती। आपको संगीत के साथ थिरकना पसंद है और शरीर में लचीलापन है तो आपके पास भी एक मौका है कि कोरियोग्राफर बन जाइए।
सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री उर्वशी साहू, उपासना वैष्णव
छत्तीसगढ़ी फिल्मो की चर्चित नाम है उर्वशी साहू जिन्होंने करीब 60 फिल्मों में माँ और भाभी की भूमिका निभाई है। झन भुलाहू माँ-बाप ला उनकी पसंदीदा फिल्म है। मोर डौकी के बिहाव , ऑटो वाले भांटो , दबंद देहाती और मया 2 में तो उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं उपासना वैष्णव करीब 150 फिल्मे कर चुकी है लेकिन जिस फिल्म में उपासना और उर्वशी की जोड़ी होइती है वह उनके नाम से हिट होती है.ऑटो वाले भांटो फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट हास्य अभिनेत्री का एवार्ड मिला था। अब इस जोड़ी को फिल्म आई लव यूं के लिए अवार्ड मिला है.अवार्ड मिलने के बाद उर्वशी ने कहा कि वो लोककला मंच के कलाकारों के लिए कुछ करना चाहती है और उसके लिए ही जीना चाहती है । उर्वशी कहती है कि उसे सभी तरह के रोल पसंद है।छत्तीसगढ़ में कलाकारों की भरमार है , जरुरत है उन्हें तराशने की। गाँव गाँव ,गली-गली में कलाकार मिलेंगे , उन्हें फिल्मो में मौका मिलना चाहिए। उपासना कहती है कि अच्छी कहानी हो और अच्छे- अच्छे कलाकार हो तो छत्तीसगढ़ी फिल्मे भी अच्छी चलेंगी। एक्टिंग और डांसिंग उनका शोक है। चुनौतीपूर्ण भूमिका उन्हें बहुत पसंद है।
सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री निशा चौबे
सर्वश्रेष्ठ
चरित्र अभिनेत्री का खिताब जीतने वाली निशा शर्मा का यह पहला लेकिन जीवन
का सबसे अहम अवार्ड है । छालीवुड स्टारडम ने उन्हें 2018 का सर्वश्रेष्ठ
चरित्र अभिनेत्री का अवार्ड दिया। निशा चौबे ने फिल्म आई लव यूं में ठाकुर
की बहन की भूमिका निभाकर एक अलग अध्याय रचा है। वे कहती है कि चरित्न को
फिल्म में जीवंत बनाने की पूरी कोशिश करती हूँ। फिल्मो में भूमिका निभाना
उन्हें बेहद पसंद है वैसे निशा चौबे कई फिल्मो में अन्य भूमिका भी निभा
चुकी है। उनकी तमन्ना इस भूमिका को लगातार आगे भी जीते रहने की है।
सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता रजनीश झांजी
छत्तीसगढ़ी
फिल्मो के सीनियर कलाकार रजनीश झांजी को इस